Cricket Anthem 2020 - Dil Bole India
मुखड़ा-
दिल बोले दिल बोले
दिल बोले इंडिया अपने इरादों को दुनिया ये देखेगी किस में दिलेरी है हमको जो रोकेगी अब हार से न कोई सुलह करेंगे हम खेल ही नहीं दिल भी फ़तह करेंगे फ़तह करेंगे...
अंतरा-
आज तक हर बार ऐसा हुआ है खेल में भी फ़र्क़ सब ने किया है क्यूँ हमारे हक़ पे क़ब्ज़ा करते रहे इस क़दर क्यूँ हम से वो डरते रहे वक़्त अब ऐसा है मौक़ा छीन लेंगे सबसे आगे लेके परचम हम चलेंगे फ़तह करेंगे...